धनबाद, मई 30 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। डीजीएमएस के अधिकारी सागेश कुमार गुरुवार को कुजामा परियोजना पहुंचे। यहां पर व्यू प्वाइंट से परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान मैप का भी अवलोकन किया। ग्रामीणों की शिकायत पर निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने खान सुरक्षा निदेशालय को पत्र लिखा था। इसमें कहा था कि कुजामा ओसीपी में हो रही हैवी ब्लास्टिंग से आसपास रहने वाले ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है। नुकसान से बचाव के उपाय किए जाए। इसी शिकायत के आलोक में डीजीएमएस के अधिकारी पहुंचे थे। उन्होंने ग्रामीणों से बात की। बीसीकेयू के प्रतिनिधि को आश्वासन दिया कि जांच कर खामियों को दूर किया जाएगा और उच्च अधिकारी को अवगत कराने का काम करेंगे। बताते हैं कि लोदना क्षेत्र के कुजामा में चल रही देव प्रभा परियोजना का तेजी से विस्तारीकरण हो रहा है। इसकी जद में कुजामा बस्ती आ गई ...