धनबाद, सितम्बर 13 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। डीजीएमएस के निदेशक जावेद आलम व अनील कुमार दास शुक्रवार को कतरास क्षेत्र के एकीकृत केशलपुर वेस्टमोदीडीह कोलियरी (एकेडब्लूएमसी) कार्यालय पहुंचकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से गहनता से पूछताछ की एवं सभी का बयान कलमबद्ध किया। डीजीएमएस द्वारा बंद किये गए एकेडब्लूएमसी परियोजना को एक ओर जहां चालू करने की अनुमति दी गयी है, वहीं दूसरी ओर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है। कोलियरी कार्यालय में शुक्रवार को पुनः अधिकारियों व कर्मियों से बंद कमरों में गहन पूछताछ की गयी। डीजीएमएस ने सहायक मैनेजर बिष्णु शंकर यादव, ओभरमेन बमशंकर तिवारी, विजय चौहान, माइनिंग सरदार चन्द्रशेखर कुमार, पंप ऑपरेटर विजय नोनियां का बयान दर्ज किया है। इसके बाद कतरास क्षेत्र के सेफ़्टी मैनेजर संजय चौधरी के साथ डीजीएमएस के डायरेक्टर ऑफ माइनिंग ...