धनबाद, सितम्बर 24 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की शिकायत के आलोक में मंगलवार को डीजीएमएस के उपनिदेशक जावेद आलम ईस्ट बसूरिया कोलियरी पहुंचे। यहां उन्होंने कोलियरी के एजेंट एमएल राम, मैनेजर सोमेश और सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी से खेमका कैरियर आउटसोर्सिंग कंपनी पैच के कार्यप्रणाली पर जानकारी ली। परियोजना में होने वाली हैवी ब्लास्टिंग के संबंध में पूछताछ की। ज्ञात हो कि सांसद ने 12 जुलाई को इस संबंध में धनबाद डीसी और डीजीएमएस से शिकायत की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि हैवी ब्लास्टिंग से ईस्ट बसूरिया नया डिपो खटाल और आसपास के धौड़ा गांव में पत्थरों के टुकड़ा गिरने से लोग अक्सर चोटिल हो जाते हैं। डीजीएमएस उपनिदेशक ने बताया कि 20 अगस्त को की गई जांच में ब्लास्टिंग की क्षमता 1.2 मिमी दर्ज हुई थी, जबकि मानक के अनुसार ग्राउंड ...