चक्रधरपुर, सितम्बर 4 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहपुर रेलवे यार्ड के लाईन नंबर 7 में आयरन ओर से लदे मालगाड़ी के बोगियों को संटिंग करने के दौरान गुरुवार तड़के 4 बजे एक बेंकिग इंजन क्रमांक डीएलई 12933 ने एकोमोडेशन(कैंपिग) कोच को ठोकर मारी जिससे कोच में मौजूद एक सिनियर सेक्सन इंजिनियर सहित तीन कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को ईलाज के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में लाया गया जहां उनका ईलाज के बाद मनाहपुर वापस लाया गया है। बताया जाता है कि मनोहरपुर यार्ड में लाईन मरम्मत का कार्य करने के लिए नियोजित लगभग 15 से ज्यादा कर्मी मनोहरपुर रेलवे यार्ड में लगे 4-5 कैंपिंग कोच में रहकर काम करते हैं। आज कोच में कुछ लोग सो रहे थे कि अचानक एक डीजल पावर बेकिंग इंजन ने उक्त कोचों को ठोकर मारी जिसमें मौजूद सिनियर सेक्सन इंजिनियर(टीएम) अर...