प्रयागराज, मई 16 -- धूमनगंज थाना क्षेत्र में स्थित इंडियन ऑयल डिपो के बाहर डीजल-पेट्रोल चोरी की शिकायत पर एडीसीपी अभिजीत कुमार ने गुरुवार को स्पेशल टीम के साथ छापेमारी की थी। थाना प्रभारी अमर नाथ राय ने बताया कि कपिल मुनि यादव देवघाट धुस्सा धूमनगंज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अवैध रूप से टैंकरों से चोरी किया हुआ करीब 900 लीटर तेल और 62 हजार रुपये बरामद हुआ है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल डिपो के बाहर लंबे समय से डीजल व पेट्रोल से भरे टैंकर से तेल चोरी का खेल चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...