अंबेडकर नगर, जून 10 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर सीओ सर्किल के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को हुए हादसे में एक वृद्ध और महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पड़ोसी जनपद सुलतानपुर के अखण्डनगर थाना क्षेत्र की निवासिनी किरन (45) पत्नी जियालाल अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोबिनापुर में शादी समारोह में आई थी। शादी सम्पन्न होने के बाद सोमवार की शाम वह अपनी बहन के पुत्र प्रतीक पुत्र प्रेम (19) के साथ बाइक से अपने घर के लिए निकली थी। बताया जाता है कि रफीगंज न्योरी मार्ग पर सिंघोरिया दुलहूपुर के पास सामने से आ रहे डीजल टैंकर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना ...