गया, जुलाई 12 -- तस्कर शराब की तस्करी के लिए एक से एक जुगाड़ लगा रहे हैं। कभी दूध तो कभी पेट्रोल-डीजल की टैंकर में शराब की खेप छिपाकर तस्करी करते हैं। एक बार चेक पोस्ट पर ताबूत में शव की जगह शराब तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। ताजा मामले में मद्य निषेध विभाग की टीम ने डीजल ढोने वाली टैंकर (गाड़ी) से शराब की खेप पकड़ी। टैंकर में डीजल की जगह दस लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की गई। मगध मेडिकल थाना क्षेत्र से 1680 बोतल अंग्रेजी शराब लदी टैंकर के साथ झारखंड के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। मगध मेडिकल के पथरौरा में जब्त की गई शराब मद्य निषेध के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया इंस्पेक्टर उमेश चंद्र राय के नेतृत्व में टीम शुक्रवार की रात गश्ती पर निकली। गुप्त सूचना के आधार पर टीम मगध मेडिकल थाना क्षेत्...