बरेली, नवम्बर 16 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। टिसुआ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी में दो आरोपियों को आरपीएफ ने जेल भेज दिया। अभी तीसरे आरोपी की तलाश में तीन टीमें जुटी हैं। आरपीएफ ने कई जगह सीसीटीवी फुटेज चेक किए। एक नवंबर की शाम को टिसुआ स्टेशन पर मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी हुआ था। आरोपियों की तलाश में पांच टीमें लगाई गईं थीं। 15वें दिन शनिवार को आरपीएफ बरेली और मुख्यालय की टीम ने टिसुआ क्षेत्र के गांव मटनिया निवासी नीलेश कश्यप और शिव कुमार कश्यप को डीजल चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। डीजल भी बरामद हुआ है। तीसरे आरोपी का नाम ही मिला है, जिसके कहने पर नीलेश और शिवकुमार ने रेल इंजन से डीजल चोरी किया था। आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर रविवार को नीलेश और शिव कुमार के लिये जेल भेज दिया। हालांकि तीसरे आरोपी का सही पता नहीं मिल...