कन्नौज, दिसम्बर 19 -- छिबरामऊ (कन्नौज)। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 के पूर्वी बाईपास पर पावर हाउस के पास एक सनसनीखेज वारदात हुई। झारखंड से पंजाब जा रहा कोयला लदा ट्रक शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे हाईवे किनारे खड़ा था। तभी बदमाश आए और ट्रक की टंकी से डीजल चोरी करने लगे। इसी दौरान ट्रक चालक की नींद खुल गई। उसने चोरी का विरोध किया तो बदमाशों ने ट्रक चालक पर तमंचा तान दिया। चालक के भागने का प्रयास करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली चालक के सीने को छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपनी गाड़ी से घायल चालक को छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल पर रिवाल्वर का एक खाली कारतूस मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले ल...