बिहारशरीफ, मार्च 1 -- डीजल खपत में पूरे राज्य में शेखपुरा दूसरे नंबर पर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीजल खपत में शेखपुरा जिला पूरे राज्य में दूसरे पायदान पर है। जबकि, क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से शेखपुरा जिला बॉटम में से दूसरे स्थान पर है। बिहार सरकार की पेश की गयी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में इसका खुलासा हो पाया है। सर्वे में कहा गया है कि डीजल खपत में पटना पहले स्थान पर तो शेखपुरा जिला दूसरे स्थान पर है। डीजल और पेट्रोल की खपत पर ही संबंधित जिला का विकास और वैभव का आकलन होता है। डीजल खपत में दूसरे नंबर पर रहने की सबसे बड़ी बजह पत्थर खनन उद्योग को बताया जा रहा है। खनन के कारण काफी संख्या में ट्रक और ट्रैक्टरों का परिचालन होता है। इस कारण डीजल खपत अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...