उन्नाव, अप्रैल 30 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाईवे के सोनिक मोड़ डायवर्जन प्वाइंट पर मंगलवार सुबह एक ट्रक का डीजल खत्म होने से करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। मौके पर क्रेन न होने से जब चालक डीजल लेकर आया, तब तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं शाम को हाईवे पर कंटेनर खराब हो गया। मगर कार्यदाई संस्था के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और कंटेनर को हाईवे के किनारे कराया जिस कारण से हाईवे पर जाम नहीं लग सका। वही सोमवार देर रात वाहनों का दबाव बढ़ने से 11 से लेकर रात 1 बजे तक जाम जैसे हालात बने रहे। बता दें कि मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास का काम सोनिक मोड़ से बसीरतगंज के बीच चल रहा है। इसके लिए कार्यदाई संस्था ने 200 मीटर में रूट डायवर्जन किया है। दोनों लेन के वाहन एक ही लेन से गुजार रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ...