हापुड़, जनवरी 30 -- पेट्रोल पंप कर्मी की चूक से लाखों की कार की कार के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी होने पर मालिक द्वारा शिकायत किए जाने पर पेट्रोल पंप प्रबंधक ने गलती मानने की बजाए उल्टे अभद्रता कर डाली। गढ़ क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी रागिब ने हाईवे किनारे स्थित एक फिलिंग स्टेशन पर अपनी कार में डीजल डलवाया था, परंतु पेट्रोल पंप कर्मी ने लापरवाही करते हुए डीजल की जगह टंकी में पेट्रोल भर दिया। इसके बाद रागिब कार को लेकर मोदीनगर पहुंचा तो रास्ते में ही इंजन में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी होने पर कार बंद हो गई। आनन फानन में बुलाए गए मेकेनिक ने जांच पड़ताल के बाद डीजल की जगह टंकी में पेट्रोल भरा होने की बात कही तो कार मालिक के होश उड़ गए। जिसने पेट्रोल पंप प्रबंधक से उसके कर्मचारी की लापरवाही के कारण अपनी लाखों रुपये की कार के इंजन में बड़ी गड़बड़ी हो...