नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- एक समय था, जब भारतीय बाजार में डीजल कारों की तूती बोलती थी। लेकिन, बीते कुछ सालों में पेट्रोल, CNG और अब हाइब्रिड-ईवी की बढ़ती हिस्सेदारी ने डीजल की पकड़ कमजोर कर दी है। इसके बावजूद महिंद्रा (Mahindra) ने डीजल सेगमेंट में ऐसा दबदबा बनाया है कि आज भारत में बिकने वाली हर दूसरी नई डीजल कार महिंद्रा (Mahindra) की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- फ्रोंक्स-बलेनो की तरह सुपरहिट हुईं ये 2 SUVs, मार्केट में इन 4 कारों का हल्लाबोलमहिंद्रा की 50% डीजल कारें इक्विरस रिसर्च (Equirus Research) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में अब तक बिकने वाली कुल नई डीजल पैसेंजर कारों में करीब 50 फीसदी हिस्सेदारी महिंद्रा (Mahindra) के पास है। यही नहीं, कंपनी की डीजल पीवी (Passenger Vehicle) मार्केट शेयर 2024 में 53% स...