पलामू, सितम्बर 18 -- मेदिनीनगर , प्रतिनिधि। पलामू में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना बड़े ही भक्ति और उत्साह के साथ की गई। झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने भी पहली बार ऑटो स्टैंड परिसर में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिंह, पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी, और पलामू अध्यक्ष रामाकांत दुबे उपस्थित रहे। पूजा में मंटू तिवारी, ओम प्रकाश शर्मा, बिजेंद्र कुमार, अमरदीप सिंह, सीमा कुमारी ,विनीता देवी, सतीश दुबे सहित सैकड़ों ऑटो चालकों ने भाग लिया। उन्होंने अपने वाहनों की पूजा कर सुरक्षित यात्रा और समृद्धि की कामना किया । इस समारोह में उमा शंकर मिश्रा जी की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...