लखनऊ, अक्टूबर 14 -- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि व्यापारी समाज की वर्षों पुरानी मांग थी कि 'वन नेशन, वन टैक्स व्यवस्था लागू हो, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभव कर दिखाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल एक नई कर प्रणाली लागू की, बल्कि लोगों की धारणा भी बदली कि कोई नई व्यवस्था पूर्णता की ओर निरंतर विकसित हो सकती है। आज उत्तर प्रदेश डीजल, पेट्रोल, सोना, हीरा और अफोर्डेबल हाउसिंग पर देश में सबसे कम वैट लगाने वाला राज्य है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशील आर्थिक नीति को प्रदर्शित करता है। वित्त मंत्री मंगलवार को शहीद पथ किनारे होटल मर्क्यूर में 'नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। वित्त मंत्री ने कहा कि जब अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाए, तब भी केंद्र सरकार ने देश के व्यापारिक हित...