हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। अंडर-14 स्वर्गीय पूरन चंद्र बलूटिया मेमोरियल बहुदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दसवें मैच में डीके स्पोर्ट्स अकादमी ने काठगोदाम स्पोर्ट्स अकादमी पर 373 रनों से शानदार जीत दर्ज की। हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट क्लब की इस प्रतियोगिता में ईशान जोशी मैन ऑफ द मैच बने। हार्दिकराज ने दोहरा शतक जमाया। मैच में डीके स्पोर्ट्स अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 239 रन बनाए। ईशान जोशी ने 69, भावेश रावत ने 55 और हार्दिकराज ने 35 रनों की पारी खेली। काठगोदाम के गेंदबाज चित्रांश ने 6 और अदनान ने 2 विकेट झटके। काठगोदाम स्पोर्ट्स अकादमी पहली पारी में 209 रनों पर सिमट गई। मेहुल गोस्वामी ने शानदार 105 रन बनाए। डीके देवांग ने 5 और ओम ने 4 विकेट हासिल किए। डीके स्पोर्ट्स ने दूसरी पारी में हार...