दिल्ली, दिसम्बर 6 -- नेशनल हेराल्ड केस में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दिल्ली पुलिस ने उनके लिए नोटिस जारी किया है। पुलिस ने वित्तीय लेनदेन का व्योरा मांगा है। दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफिस विंग (EOW) की तरफ से जारी नोटिस में लिखा है कि डीके शिवकुमार के पास राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ रजिस्टर्ड नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ी जानकारी है। दिल्ली पुलिस ने डीके को 29 नवंबर को ही नोटिस भेजा था। इस नोटिस में ईओडब्ल्यू ने डीके से उनके बैकग्राउंड, कांग्रेस पार्टी से उनके संबंध और उनसे जुड़े प्रतिष्ठानों द्वारा यंग इंडियन को कथित तौर ट्रांसफर किए गए फंड्स की भी जानकारी मांगी गई है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई नोटिस में कहा गया है कि आपको यह बताया जा ता है कि ईओडब्ल्यू, दिल्ली पुलिस नेशनल हेराल्ड केस ...