जमशेदपुर, अगस्त 25 -- जमशेदपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज बागबेड़ा की कार्यकारिणी एवं अनुदान कार्यकर्ताओं की बैठक को परसूडीह भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष डीके मिश्रा ने की। इस दौरान समिति को भंग कर दिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नई कार्यकारिणी गठन की आवश्यकता जताई। उदय नारायण मिश्र ने पुनः डीके मिश्रा का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया। प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए उनका समर्थन किया। इसके साथ ही डीके मिश्रा को लगातार तीसरी बार समाज का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। नव-निर्वाचित अध्यक्ष डीके मिश्रा ने सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के उत्थान एवं संगठन की मजबूती के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी 15 दिनों के भीतर नई कार्यकारिणी समिति का गठन कर दिया जाएगा। बै...