बिजनौर, जून 18 -- मेडिकल कालेज में डायलिसिस के दौरान बिजली भागने से मरे सरफराज का मामले में डीके फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एंड जस्टिस ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को एक करोड़ के मुआवजे की मांग की। मंगलवार को डीके फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एंड जस्टिस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डा. सलाहउददीन के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि डायलिसिस के दौरान बिजली भागने से सरफराज की मौत मानव अधिकार का घोर उल्लंघन है। लापरवाही का आलम यह है कि डीजल मंहगा और 26 वर्षीय युवक की जान सस्ती लगती है। मृतक सरफराज अपने घर का मुखिया था। उनके पत्नी राहिल, तीन वर्षीय बेटी अनाबिया व डेढ़ वर्षीय बेटा आहिल लावारिस हो गए। प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से पीड़ित परिवार को एक करोड़ के मुआवजे की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रभारी शमसुद्दीन, तसलीम अहमद, ...