हल्द्वानी, जून 3 -- हल्द्वानी, संवाददाता शहर के सबसे पुराने डीके पार्क की आखिरकार प्रशासन ने सुध ली है। 'हिन्दुस्तान में पार्क की बदहाली का समाचार प्रकाशित होते ही हरकत में आए अफसरों ने मंगलवार से ही पार्क की साफ-सफाई का कार्य शुरू करा दिया है। अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पार्क की दयनीय स्थिति को आपके प्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान ने अपने बोले हल्द्वानी अभियान के तहत 'हल्द्वानी का डीके पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा शीर्षक के साथ 3 जून के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया कि कैसे शहर के सबसे पुराने पार्क की दुर्दशा हो चुकी है, जिसके कारण लोग यहां समय बिताना तो दूर, बीमारी के डर से आना भी बंद कर चुके हैं। चारों ओर गंदगी का अंबार लगा रहता है जिससे पार्क अपनी पहचान खो रह...