बक्सर, अक्टूबर 11 -- युवा के लिए ---- प्रशिक्षण 30 बिहार बटालियन एनसीसी के शिविर में हुआ मॉक ड्रिल प्रदर्शन अग्नि सुरक्षा व बचाव से संबंधित विशेष सत्र आयोजित किया गया फोटो संख्या- 35, कैप्सन- शनिवार को डीके कॉलेज परिसर में एनसीसी कैडेटों को आग बुझाने की प्रशिक्षण देती अग्निशमन पदाधिकारी शिखा कुमारी। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय डीके कॉलेज में चल रहे 30 बिहार बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को एनसीसी प्रशिक्षुओं के बीच अग्नि सुरक्षा व बचाव से संबंधित विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शिखा कुमारी के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपायों और बचाव के तरीकों की जानकारी देना था, ताकि वे आपात स्थिति में न केवल ...