बक्सर, मई 24 -- डुमरांव। डीके कॉलेज फीडर और ढकाईच पावर सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक रोटेशन के अनुसार बिजली सप्लाई होगी। कनीय अभियंता चन्दन कुमार के अनुसार उपरोक्त फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को सोमवार से गुरुवार तक रोटेशन में बिजली आपूर्ति दी जाएगी। फीडरों की क्षमता वृद्धि को लेकर यह व्यवस्था की जा रही है। बताया कि इन फीडरों की क्षमता 5 एमवीए है, जिसे बढ़ाकर 10 एमवीए किया जाएगा। इस दौरान नया भोजपुर, ढकाईच, दीया, डुमरी, काजीपुर, रमधनपुर, सिहनपुरा, हथेलीपुर मठिया और रामपुर मठिया सहित कई अन्य गांव प्रभावित होंगे। इन क्षेत्रों में तय समयानुसार बिजली दी जाएगी। कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि कार्य पूर्ण होने के साथ ही शुक्रवार से आपूर्ति नियमित बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...