धनबाद, अप्रैल 10 -- धनबाद। डीओ होल्डर कन्हाई चौहान ने रंगदारी के खिलाफ बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर समर्थकों के साथ धरना दिया। धरना के माध्यम से कन्हाई चौहान ने धनबाद सांसद ढुलू महतो व सासंद के विधायक भाई शत्रुघ्न महतो पर रंगदारों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। पिछले सप्ताह चौहान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख शिकायत की थी कि बरोरा क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर ट्रक में कोयला लोड नहीं होने दिया जा रहा है। प्रतिटन 1600 रुपए रंगदारी मांगी जा रही है। पत्र में बरोरा जीएम पियुष किशोर, सेल ऑफिसर परमेंदर कुमार, प्रोजेक्ट ऑफिसर काजल सरकार सहित कई अधिकारियों के नाम का जिक्र पत्र में किया गया है। लिखा गया है कि इन सबकी मिलीभगत से रंगदारी मांगी जा रही है। रंगदारी नहीं देने पर डीओ होल्डर को जान मारने की धमकी देकर जबरन रंगदारी वसूली की जा र...