बोकारो, अक्टूबर 8 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत खासमहल कोनार परियोजना के लोकल सेल से जुड़े डीओ होल्डर, ट्रक ऑनर, लिफ्टर व लोडिंग मजदूरों ने कोयला डिस्पैच में अनिवार्य सैंपलिंग लागू करने को लेकर परियोजना परिसर में जुलूस निकाला तथा कोल इंडिया प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीट ऑफिस परिसर से जुलूस कांटा घर होते हुए परियोजना कार्यालय पहुंची जहां सीएमडी के नाम कार्मिक प्रबंधक रमेश कुमार को मांग पत्र सौंपा गया। इसके बाद सभी जुलूस की शक्ल में महाप्रबंधक कार्यालय करगली पहुंचे जहां महाप्रबंधक के नाम क्षेत्रीय सेल अधिकारी वीएन पांडे को भी मांग पत्र दिया। कहा कि पिछले 1 अक्टूबर से कोल इंडिया के रोड सेल के अंतर्गत कोल डिस्पैच में अनिवार्य सैंपलिंग की नई व्यवस्था को जो लागू की गई है वह न तो व्यवहारिक है और न ही कोयल...