बांदा, सितम्बर 24 -- बांदा, कार्यालय संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में पंजीकरण, लाइसेंस बनवाने, कार्रवाई से बचने के समेत हर काम पर पैसा तय है। इस काम को अंजाम देने वाला कोई और नहीं विभाग के पूर्व कर्मचारी अधिकारियों से मिलकर अंजाम दे रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से फोन पर पंजीकरण और कार्रवाई रुकवाने को लेकर बातचीत में यह खुलासा हुआ। वसूली का हिस्सा सहायक खाद्य समेत अन्य अधिकारियों को पहुंच रहा है, यह हम नहीं कह रहे खुद वसूली करने वाले कर्मचारी फोन पर हुई बातचीत में बता रहे हैं। तहकीकात के लिए हमने विभाग के पूर्व कर्मचारी डीपी शर्मा और राकेश से गुटखा पकड़ने के बाद कार्रवाई से बचने और लाइसेंस के नवीनीकरण करवाने की बात की तो उन्होंने रुपये की मांग की है। सहायक खाद्य आयुक्त के अनुसार ऐसे दुकानकार जिनकी 3000 से कम बिक्री है ...