देहरादून, मार्च 4 -- भारतीय खाद्य निगम उत्तराखंड के अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को एफसीआई, डीओबी, सीएजी, यूनियन बैंक की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना दी है। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी और दून क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार को चार मुकाबले खेले गए। पहला मैच एएआई और एफसीआई के बीच खेला गया। इसमें एफसीआई ने नौ विकेट से जीत दर्ज की। एफसीआई के सिद्धार्थ यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में डीओबी ने एसएआईएल को 226 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। डीआबी के विशाल चौधरी को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। कोल इंडिया और सीएजी के बीच खेले गए मैच में सीएजी ने छह विकेट से मैच अपने नाम किया। सीएजी के स्वास्तिक को मैन ऑफ द मैच मिला। आखिरी मैच में भेल और यूनियन बैंक की टीमें आ...