नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों को एक और सर्कुलर जारी किया है। इसमें मौजूदा स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी) को भंग करने का निर्देश दिया गया है। निदेशालय ने एसएमसी चुनाव के लिए डेट और टाइम की घोषणा भी की है। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने दिल्ली भर के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को सभी मौजूदा स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी) को भंग करने का निर्देश दिया है। साथ ही उनके पुनर्गठन के लिए चुनाव कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस कदम का उद्देश्य शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत स्कूल प्रशासन में सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करना है। शिक्षा निदेशालय ने 24 अप्रैल के एक सर्कुलर में घोषणा की कि स्कूल प्रमुख और एक शिक्षक संयुक्त रूप से चुनाव प्रक्रिया के प्रभारी होंगे।...