नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- 7th pay commission: केंद्र के बाद अब अलग-अलग राज्य की सरकारें कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी करने लगी हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत में दो प्रतिशत की वृद्धि की। इससे यह उनके मूल वेतन के 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत हो गया है। एरियर भी मिलेगा एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। वित्त विभाग के आदेश का हवाला देते हुए बयान में कहा गया है कि संशोधित डीए और डीआर अप्रैल 2025 के वेतन/पेंशन के साथ दिया जाएगा। जनवरी 2025 से मार्च 2025 की अवधि के लिए बकाया का भुगतान मई में किया जाएगा। मतलब ये कि तीन महीने का एरियर दिया जाएगा।गुजरात सरकार ने भी दिया ...