देवघर, अगस्त 11 -- सदर अस्पताल देवघर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से रविवार को डीएस डॉ. सुषमा वर्मा ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों में ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसूति वार्ड, दवा वितरण केंद्र और प्रयोगशाला का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए संबंधित सफाई कर्मियों और सुपरवाइजरों को फौरन सुधार लाने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गर्मी और बारिश के मौसम के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, ऐसे में अस्पताल परिसर को पूरी तरह स्वच्छ और रोगाणु-मुक्त बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारी, डॉक्टरों और नर्सों से बातचीत कर उनकी कार्यप्रणाली की ...