मोतिहारी, जून 22 -- मोतिहारी,नगर संवाददाता। भव्या पोर्टल पर डेली रिपोर्टिंग नहीं करने पर राज्य स्वास्थ्य समिति ने नाराजगी जताई है। जिसके बाद सिविल सर्जन ने एक साथ डीएस सहित पांच स्वास्थ्य प्रबंधकों के वेतन पर रोक लगा दी है। साथ ही स्पष्टीकरण की मांग की है। अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। जिनके वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है उनमें आदापुर,पहाड़पुर, कल्याणपुर और पिपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक और सदर अस्पताल के डीएस सहित प्रबंधक शामिल हैं। बताया जाता है कि सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पताल में देखे गए मरीज सहित अन्य जानकारी भव्या पोर्टल पर डालना है। जानकारी नहीं डालने के कारण जिला अभी इस मामले में 32 वें रैंक पर चल रहा है। पहले भी राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा रिपोर्टिंग को लेकर नाराजगी जताई गई है। ...