लखीसराय, दिसम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के डीएस सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार ने ठंड को लेकर बुधवार को अस्पताल के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलाज के लिए आने वाले मरीज एवं विभिन्न वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मी को ठंड से बचने के लिए प्रबंधक द्वारा किए गए व्यवस्था का समीक्षा किया। ज्ञात हो ठंड से बचाव के लिए अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के साथ स्वास्थ्य कर्मी के लिए लगभग सभी वार्ड में आवश्यकतानुसार वार्मर मशीन उपलब्ध कराया है। निरीक्षण के दौरान कुछ वार्ड में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त वार्मर मशीन उपलब्ध कराने का निर्देश अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती को दिया। डीएस ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जिला प्रशासन की ओर से ठंड के दौरान इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले मरीज व स्वास्थ्य कर्मी क...