देवघर, जुलाई 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल को और अधिक व्यवस्थित और मरीजों के अनुकूल बनाने की दिशा में एक नई पहल शुरू हुई है। गुरुवार को डॉक्टर सुषमा वर्मा ने सदर अस्पताल के नए उपाधीक्षक (डीएस) के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही अस्पताल का व्यापक निरीक्षण किया। पदभार संभालते ही उनकी सक्रियता और कार्यशैली देखने को मिली, जिससे कर्मियों में भी नया उत्साह देखा गया। निरीक्षण के दौरान डीएस ने सभी वार्ड, फार्मेसी, जांच घर सहित अस्पताल की प्रमुख इकाइयों का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। खास तौर पर उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति को लेकर गंभीरता जताई और निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। डॉ. सुषमा वर्मा ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से आपसी समन्वय बनाकर...