गाज़ियाबाद, जून 27 -- गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन स्थित जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे गंगाराम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को डीएस क्रिकेट एकेडमी ने अम्बिका अम्सटर्डम को 31 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। ऑलराउंड खेल के लिए विकास चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शुक्रवार को जीएमएस ग्राउंड पर पहला सेमीफाइनल मुकाबला अम्बिका अम्सटर्डम एकेडमी एवं डीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। अम्बिका अम्सटर्डम ने टॉस जीतकर डीएस क्रिकेट एकेडमी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।डीएस क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 216 रन का स्कोर खड़ा किया। विकास चौहान ने 37 गेंद पर 61 रन की शानदार पारी खेली। दक्ष ने 41 और नक्श ने 34 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से शिवम को चार विकेट हासिल हुआ। 217 रन के लक्ष्य के जवाब में अम्ब...