धनबाद, अगस्त 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हीरापुर डीएस कॉलोनी में गुरुवार को एक रेल क्वार्टर का प्लास्टर गिर गया। प्लास्टर गिरने से क्वार्टर में मौजूद रेल कर्मचारी की पत्नी और बच्चा बाल-बाल बचे। इस घटना से आसपास रहनेवाले रेलकर्मियों और उनके परिजन दहशत में हैं। जिस क्वार्टर में प्लास्टर गिरा, उसमें गोमो के टीटीई अनितेश कुमार का परिवार रहता है। डीएस कॉलोनी में ज्यादातर रेलवे क्वार्टर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। आए दिन क्वार्टर में प्लास्टर गिरने की घटनाएं होते रहती हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्वार्टरों में छत से पानी भी टपक रहा है। क्वार्टर छोड़ने के बाद भी रेलकर्मियों को एचआरए नहीं मिलता, इसलिए मजबूरी में वे क्षतिग्रस्त रेलवे क्वार्टरों में रह रहे हैं। जर्जर क्वार्टर को छोड़ कई कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार दूसरी जगहों पर रह रहे हैं। इस...