लखीमपुरखीरी, नवम्बर 26 -- शहर के डीएस इंटर कालेज मैदान पर शुक्रवार को 391 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। शहनाई के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 391 जोड़ों ने जीवन भर के लिए एक-दूजे का हाथ थामा। वहीं 19 जोड़ों का निकाह कराया गया। सामूहिक विवाह को लेकर सुबह से वर व वधू पक्ष के लोग पहुंचने लगे। तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई। सदर विधायक योगेश वर्मा, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। साथ ही उपहार सामग्री देकर सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शहर के डीएस इंटर कालेज में धौरहरा, ईसानगर, नकहा, लखीमपुर, फूलबेहड़ ब्लाक के अलावा धौरहरा नगर पंचायत, ओयल व खीरी नगर पंचायत और लखीमपुर नगर पालिका क्षेत्र के जोड़ों को बुलाया गया...