अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धर्म समाज कॉलेज में मंगलवार को धर्म समाज सोसाइटी के तत्वावधान में मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कॉलेज के श्री रमेश चन्द्र भगतजी सभागार में उनकी फिल्म शोले का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के सचिव राजीव अग्रवाल अनु, उपेन्द्र, डॉ जॉनी फॉस्टर एएमयू क्लब, प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज, प्रो रेनू सिंघल और प्रोफेसर सुनीता गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्राचार्य ने कहा कि धर्मेंद्र ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने गांव से निकाल कर मुंबई सपनों की नगरी में जाकर अपने स्वप्न को साकार किया। बहुत से कलाकारों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे। उनसे कलाकारी के गुण सीख कर कितने नए अभिनेता पैदा हुए। जॉनी फास्टर जी ने श्रद्धांजलि अर्पित क...