कटिहार, जनवरी 10 -- कटिहार निज संवाददाता डीएस कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा 10 जनवरी को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव डॉक्टर जितेंद्र वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार, जीएलएम महाविद्यालय बनमनखी के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद भारतीय तथा हिंदी के वरिष्ठ लेखक प्रोफेसर कामेश्वर पंकज विशिष्ट अतिथि तथा हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ संजीत कुमार गुप्ता विषय प्रवेश करेंगे। बताया कि इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच विश्व में हिंदी की स्थिति विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सफल 30 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...