कटिहार, अगस्त 21 -- कटिहार निज संवाददाता। डीएस कॉलेज के नये प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत कुमार ने महाविद्यालय के विकास को लेकर स्टाफ काउंसिल की बैठक का आयोजन किया। बुधवार को बैठक में शिक्षकों ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। बताया कि शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों की कमी का प्रतिकूल प्रभाव पठन-पाठन पर पड़ रहा है। महाविद्यालय में शिक्षकों के लगभग 80 पद स्वीकृत है। 30 शिक्षकों में से 6 शिक्षक पूर्णिया विश्वविद्यालय में डेपुटेशन पर है। कर्मचारियों की घोर कमी है। तृतीय श्रेणी में सात और चतुर्थ श्रेणी में चार कर्मचारी ही महाविद्यालय में कार्यरत हैं। इतना ही नहीं कई भवन जीर्णावस्था में है,मरम्मत की जरूरत है। छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुपात में कक्षाओं की काफी कमी है। सफाई की भी पर्याप्त व्यवस्था महाविद्यालय मे...