कटिहार, दिसम्बर 4 -- कटिहार निज संवाददाता डीएस कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल के तत्वावधान में शिक्षा शास्त्र विभाग एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा संयुक्त रूप से आईपीएस नवनीत आनंद के साथ काउंसलिंग कार्यक्रम एवं मोटिवेशनल टॉक का आयोजन किया गया। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में चयनित नवनीत आनंद आईपीएस बिहार कैडर मुख्य वक्ता थे। उन्होंने छात्रों के साथ अपने संघर्षों और सफल रणनीति को साझा किया। यूपीएससी की तैयारी के लिए बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया और छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने ‌ बताया कि नवनीत सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया जिला के मूल निवासी हैं। उनके संघर्षपूर्ण जीवन से सबक लेकर सफलता का परचम लहराएं। मंच संचालन करते हुए डॉक्टर स्वामी नंदन ने भगवत ग...