कटिहार, अगस्त 27 -- कटिहार। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरमहाविद्यालय योग प्रतियोगिता में विजयी होने वाले डीएस कॉलेज के तीन छात्रों को 26 अगस्त को महाविद्यालय में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत कुमार ने पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभिषेक कुमार भगत और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शुभम कुमार तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिवम कुमार को बधाई देते हुए हौसला आफजाई की। गौरतलब है कि पुरुष समूह प्रतियोगिता में डीएस कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत ने कहा कि महाविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। महाविद्यालय में खेलकूद की बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस, ललित कला एवं व्यक्तित्व निर्माण जैसे विविध आय...