कटिहार, अगस्त 31 -- कटिहार, निज संवाददाता राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 30 अगस्त को डीएस कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद के चित्र पर श्रद्धांजलि देकर की गई। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत कुमार ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना और ज्ञानवर्धन दोनों को प्रोत्साहित करते हैं। संचालन डॉक्टर अजीत आनंद ने बड़े ही रोचक और मनोरंजक ढंग से किया। बच्चों में खेल भावना को विकसित करने के उद्देश्य से ही प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंग्रेजी, गणित ,वाणिज्य, इतिहास, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ स्वामी नंदन ने बताया कि प्रतियोगिता में राजा, कुंदन तथा अमन ने क्रमशः प...