कटिहार, जनवरी 16 -- कटिहार निज संवाददाता डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर नारायण झा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सीबीसीएस सत्र 2025 -29 की आंतरिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ हो गई। परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी तक चार पालियों में किया जायेगा।परीक्षा में सभी छात्र-छात्राओं का उपस्थित होना आवश्यक है। अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने पाल्यों को परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित समय पर भेजें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...