कटिहार, अगस्त 26 -- कटिहार निज संवाददाता डीएस कॉलेज के बीएड विभाग में सत्र 2025 -27 के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित मंचासीन अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। बीएड की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। बीएड विभाग अध्यक्ष डॉ अजीजुल इस्लाम ने अतिथियों का परिचय कराते हुए विभाग की ओर से स्वागत किया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत ने नव नामांकित का स्वागत करते हुए डीएस कॉलेज के इतिहास एवं इसकी प्रतिष्ठा का संक्षेप रुप में परिचय कराते हुए सभी छात्र-छात्राओं से इसकी गरिमा को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सबों से पूरी ईमानदारी, निष्ठा से शिक्षण कार्य करने तथा शिक्षकों- कर्मचारियों का सम्मान ...