कटिहार, दिसम्बर 13 -- कटिहार। डीएस कॉलेज के समीप शुक्रवार की देर रात पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की। रात करीब 10 बजे के बाद गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना पर नगर थाना पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे दरोगा कौशल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध विदेशी शराब की बिक्री हो रही है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की गतिविधि देखते ही तस्कर मौके से चकमा देकर भाग निकला। पुलिस को घटनास्थल से करीब साढ़े 12 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है, जिसे कब्जे में लेकर जब्त कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और आसपास के इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...