कटिहार, अक्टूबर 10 -- आजमनगर, एक संवाददाता स्थानीय थाना के निकट स्थित सद्भावना मैदान में आयोजित होने वाले आजमनगर सेशन तीन क्रिकेट लीग का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन प्रभारी थाना अध्यक्ष आर्यन कुमार, एसआई रामनारायण ने फीता काटकर विधिवत रूप से किया। आर्यन कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब का जमाना गया। पहला लीग मैच तंजील इलेवन कालीगंज और डीएस कॉलेज कटिहार टीम के बीच खेला गया। तंजील इलेवन कालीगंज के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। वही कटिहार डीएस कॉलेज की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में टीम ने 5 विकेट गंवा कर 98 रन जुटा पाई। जिसके बाद तंजीम इलेवन कलीगंज लक्ष्य का पीछा करते हुए 78 रन ही बना पाई। डीएस कॉलेज की टीम ने 22 रन से तंजीम इलेवन कल...