अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धर्म समाज महाविद्यालय अलीगढ़ में हॉकी इंडिया की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रदर्शनी हॉकी मैच खेले गए। वहीं अलीगढ़ के पूर्व हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ धर्म समाज सोसाइटी के सचिव राजीव अग्रवाल 'अनु' एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। समापन सत्र में अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पूर्व खिलाड़ियों में मधुप लहरी, सत्येंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, हिरदेश कुमार, अनील कुमार गुप्ता, प्रदीप पराशर, भानु प्रताप सिंह, दलवीर सिंह, राकेश सक्सेना, लोकेश कुमार, रवि कुमार, अनुज भारद्वाज एवं ...