अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेसन योजना की मांग को लेकर एएमयू जेएनएमसी शिक्षक चिकित्सकों ने मंगलवार सांकेतिक धरना प्रदर्शन डीन मेडिकल कालेज कार्यालय में दिया। उन्होंने बताया कि यह योजना बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी ने सालों पर पहले लागू कर दिया, पर अलीगढ़ मुस्लिम विवि अभी तक इस योजना का लागू नहीं किया गया है। यूजीसी ने डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेसन (डीएसीपी) योजना के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों का प्रमोशन करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत कुछ निश्चित अवधि के बाद शिक्षकों का उनकी क्षमता और अनुभव के आधार पर प्रमोशन किया जाना है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी ने इस योजना के तहत प्रमोशन कर भ...