देहरादून, नवम्बर 7 -- देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'विविधांजलि - एक परंपरा 2025' में डीएसवी इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साईग्रेस इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून द्वितीय और द होराइजन स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि डा. आकांक्षा सिंह, निदेशक डीपीएस देहरादून, ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की, जबकि प्रधानाचार्य बीके सिंह ने कहा कि यह आयोजन शिक्षा और संस्कृति का अद्भुत संगम है, जो उत्तराखंड की समृद्ध विरासत को उजागर करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...