नैनीताल, अगस्त 13 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों के प्रवेश के लिए 8 अगस्त तक की तिथि निधारित की थी। हालांकि परिसर ने छात्रों को प्रवेश के लिए आज गुरुवार तक का समय दे दिया है l डीएसबी में बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ स्ववित्तपोषित कोर्स में प्रवेश के लिए 31 जुलाई से समय बढ़ाकर 8 अगस्त तक का समय दिया था। सीटें नहीं भरने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय ने 10 अगस्त तक स्नातक में पंजीकरण को पुन: पोर्टल खोला था। अब तक परिसर की बीए की 600 सीटों में केवल 368, बीएससी की 360 में से 260 और बीकॉम की 180 में से 135 सीटों में ही छात्रों ने दाखिला लिया है। 10 अगस्त तक स्नातक के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को प्रवेश के लिए 12 अगस्त से आज तक का समय दिया गया है। विज्ञान वर्ग के प्रवेश प्रभारी सुनील चन्याल ने बताया कि छ...