नैनीताल, फरवरी 22 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर में शनिवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रो. डीएस रावत ने किया। मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी नेशनल टर्मिनल यूनिवर्सिटी के प्रो. एसडी शर्मा ने विवाह एवं लिव-इन रिलेशनशिप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तराखंड भारत का पहला राज्य है जहां यूसीसी लागू किया गया है। इस संहिता के तहत महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार मिलेंगे, पिता की संपत्ति में बेटियों को बेटों के समान अधिकार दिए गए हैं। कार्यक्रम में जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली की नजरत परवीन खान ऑनलाइन माध्यम से जुड़ीं और इस पहल के लिए बधाई दी। डीन साइंस प्रो. चित्रा पांडे ने छात्रों से अच्छे नागरिक बनने और...